आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आगे आया नाल्टी

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी के समस्त छात्रों, एस०एम०सी० , स्टाफ एवं नाल्टी बाजार व्यापार मंडल द्वारा विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य एवं एन०सी०सी० के ए०एन०ओ डॉक्टर देवेंद्र सिंह बनियाल की अध्यक्षता में जिला मंडी के सिराज घाटी में बाढ़ एवं आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एक अभियान चलाया गया।

इस कड़ी में विद्यार्थियों ने नाल्टी एवं आसपास के गांवों कुसवाड़, रोपा, बकारटी, हार, पलासन, टिक्कर, डुढाना, नारा, पटियाऊ एवं ब्राह्लड़ी आदि विभिन्न गांवों तथा नाल्टी बाजार से सहायता सामग्री को एकत्र किया। ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने पैसे के साथ-साथ अनाज, कपड़े एवं बर्तनों का भी दान दिया। सहायता सामग्री के अतिरिक्त पीड़ितों की सहायता हेतु लगभग एक लाख रुपए की धनराशि एकत्र की गई। विद्यालय के एन०एस०एस० प्रभारी  राजेंद्र कुमार एवं  नीलम कुमारी तथा एन०एस०एस० स्वयंसेवियों विशाल, आदित्य, अंशुल, निहारिका, अंशिका, पलक एवं वैष्णवी ने उत्कृष्ट कार्य किया। एनसीसी कैडेट्स गौरी, अंकिता बनियाल, गौरी आनंद आदि ने ए० एन० ओ० डॉ देवेंद्र बनियाल के नेतृत्व में नाल्टी बाजार में सहायता राशि एकत्र की।

इको क्लब प्रभारी  अंजु ठाकुर के नेतृत्व में छात्रों ने सहायता एकत्रीकरण के साथ-साथ पोस्टरों एवं समाचार पत्रों की कटिंग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया।इस अवसर पर एस०एम०सी० प्रधान सुभाष चंद तथा विद्यालय के संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य  जय गोपाल शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र सिंह वनियाल ने इस सहायता सामग्री एवं धनराशि को पीड़ितों के सहायतार्थ समर्पित करते हुए छात्रों, अभिभावकों, स्टाफ के सदस्यों, नाल्टी बाजार व्यापार मंडल एवं अन्य सभी दानवीरों का इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने पर धन्यवाद व्यक्त किया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh