धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विधायक सदर आशीष शर्मा ने अपने ईष्ट गसोता महादेव और गुरु महाराज जी के चरणों में अपनी धर्मपत्नी और भाजपा मंडल हमीरपुर शहरी व ग्रामीण के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा से ही जीवन में सफलता और ज्ञान प्राप्त होता है। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर, अपने गुरुओं के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करें। उन्होंने ज्ञान, मार्गदर्शन और आध्यात्मिकता के प्रतीक गुरु पूर्णिमा की सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शहरी श्रीपाल शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष जसवीर सिंह, महामंत्री प्रमोद पटियाल, तेन सिंह, प्यारे लाल शर्मा, सहित बूथ अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh