आम आदमी पार्टी ने लॉन्च किया ASAP स्टूडेंट विंग

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

आम आदमी पार्टी ने अपने स्टूडेंट विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) को लॉन्च किया। देश में ASAP के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए आज  हिमाचल प्रदेश इकाई के जिला हमीरपुर में ASAP की शुरुआत प्रदेश प्रभारी ऋतुराज गोबिंद झा और सह प्रभारी विजय फुलारा द्वारा की गई। यह लॉन्च ASAP का उद्देश्य छात्रों को वैकल्पिक राजनीति के लिए प्रेरित करना है, जो शासन, शिक्षा और विकास पर केंद्रित हो।

ऋतुराज  ने ASAP को एक “परिवर्तन का आंदोलन” बताया, जो पारंपरिक राजनीति से हटकर देश की समस्याओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी का समाधान खोजेगा।

ASAP एक समानांतर संगठन है जो विशेष रूप से वैकल्पिक राजनीति पर केंद्रित है।

कॉलेजों में कट्टर देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम और चर्चा समूह बनाकर छात्रों को जोड़ना है। शिक्षा सुधार और छात्र अधिकारों के लिए राष्ट्रीय मंच बनना है। ASAP अब प्रदेश के सभी कॉलेज में चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी।

लॉन्च इवेंट में सैकड़ों युवक व युवतियों स्टूडेंट ने ASAP प्रदेश प्रभारी ऋतुराज गोबिंद झा  व सह प्रभारी विजय फुलारा  की उपस्थिति में ज्वाइन की,तथा प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर , प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज , हमीरपुर से वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राज कंवर ,डॉक्टर सुमित पुनियाल,अमर चंद शर्मा तथा प्रवीण मौजूद थे। कॉलेज से एबीवीपी और NSUI से आए हुए साहिल और पलक जैसे लीडर के साथ सैकड़ों युवाओं ने भी ASAP ज्वाइन की।

रितुराज ने कहा कि “मुख्यधारा की राजनीति (भाजपा, कांग्रेस) ने 78 सालों में देश की समस्याओं का समाधान नहीं किया। ASAP छात्र राजनीति को नई दिशा देगा और वैकल्पिक राजनीति का मंच बनेगा।”

उन्होंने कहा कि ASAP करोड़ों छात्रों में देशभक्ति जगाएगा और शिक्षा सुधार की आवाज बनेगा। यह सिर्फ चुनाव लड़ने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय होगा।”ASAP संगठन चुनावों और सामाजिक गतिविधियों पर ध्यान देगा ।

 

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh