गुरु पूर्णिमा पर नेता व कार्यकर्तागण अपने-अपने गुरुओं का करेंगे वंदन : राकेश ठाकुर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि 10 जुलाई 2025 को आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर, जिसे वेदव्यास जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। जिले भर के सभी कार्यकर्ता व नेता अपने-अपने गुरुओं का वंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

राकेश ठाकुर ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा हमारे समाज की सबसे मजबूत नींव है। इसी परंपरा के तहत भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के संत महात्माओं, मंदिरों, गुरुद्वारों, मठों व आश्रमों में जाकर गुरुओं का सम्मान करेंगे, उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तथा भजन-कीर्तन का आयोजन भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रगतिशील नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 11 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। देश के हर क्षेत्र में हो रही तरक्की के पीछे हमारे गुरुओं के संस्कार और उनके दिए हुए मार्गदर्शन का बड़ा योगदान है। इस अवसर पर कार्यकर्ता अपने गुरुओं के विचारों को आमजन के साथ साझा करेंगे ताकि गुरु शिष्य परंपरा की यह महान धरोहर आने वाली पीढ़ियों तक पहुंच सके।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh