धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में मंगलवार को एक्स सर्विसमैन, डिफेंस, फ्रीडम फाइटर सहित अन्य, स्पोर्ट्स और बैकवर्ड एरिया के कोटे से बी फार्मेसी, बीएचएमसीटी व बीएससी एचएमसीटी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई। उपरोक्त श्रेणी के लगभग 180 अभ्यर्थियों ने बी फार्मेसी, बीएचएमसीटी व बीएससी एचएमसीटी में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं, जिनके दस्तावेज शैक्षणिक शाखा द्वारा गठित समिति ने जांचे। इसके अलावा बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) में उपरोक्त श्रेणी के माध्यम से प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को नौ जुलाई को दस्तावेज की जांच करवाने के लिए तकनीकी विवि परिसर आना होगा।
वहीं, बी आर्क, एमटेक, एम फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, एमबीए पर्यटन, एमटेक, एमएससी भौतिक व पर्यावरण विज्ञान, योग, फार्म डी और बीटेक व बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) के उपरोक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को 16 जुलाई को संबंधित दस्तावेज के जांच करवानी होगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh