आपदा पीड़ितों के लिए गाडिय़ों में भेजी राहत सामग्री, पूर्व सीएम धूमल ने दिखाई हरी झंडी

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 जिला मंडी में आई आपदा से बुरी तरह प्रभावित लोगों के लिए समीरपुर से राहत सामग्री की गाडिय़ों को रवाना किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने इन गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाई। दो गाडिय़ों में 237 बैग खाद्य सामग्री के भेजे गए तथा कंबल भी भेजे गए हैं। हमीरपुर में विभिन्न क्षेत्र से इस राहत सामग्री को एकत्रित किया गया है। वहीं बड़सर तथा भोरंज से भी राहत सामग्री आपदा पीडि़तों के लिए भेजी जा रही है। लोगों के सामूहिक सहयोग से सामग्री को एकत्रित किया गया है। लोगों के अंशदान से एकत्रित खाद्य सामग्री आपदा पीडि़तों को राहत पहुंचाएगी। सोमवार के दिन जंजैहली क्षेत्र के लिए दो गाडिय़ां रवाना हुईं।

बता दें कि मंडी जिला में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। बादल फटने से आई बाढ़ की वजह से बहुत से लोग बेघर हो गए हैं। इनके मकान बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। ऐसे में इन आपदा पीडि़तों के लिए लोग जगह-जगह से राहत सामग्री भेज रहे हैं। इसी कड़ी में हमीरपुर के समीरपुर से भी दो गाडिय़ों को सोमवार के दिन रवाना किया गया।

जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि मंडी के जंजैहली क्षेत्र के लिए दो गाडिय़ों में राहत सामग्री भेजी है। उन्होंने बताया कि लोगों ने अंशदान कर यह राहत सामग्री जुटाई है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में भी जरूरत मुताबिक राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बड़सर व भोरंज से भी राहत सामग्री आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए भेजी जा रही है।

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, पूर्व विधायक अनिल धीमान, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, महामंत्री अजय रिंटू, मंडल अध्यक्ष अभय वीर, लवली, अशोक ठाकुर, अश्वनी गांधी, महामंत्री संजीव कुमार, हिटलर, अनीता, अंजना ठाकुर, अनीश ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh