महान साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी की जयंती पर सजी कवियों की महफिल

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हिंदी के महान साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी की जयंती के उपलक्ष्य पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ने शनिवार को सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय एवं संस्कृति सदन में लेखक गोष्ठी और कवि सम्मेलन आयोजित किया। इसमें जिले भर के वरिष्ठ साहित्यकारों और नवोदित लेखकों ने भाग लिया तथा अपनी रचनाएं पेश कीं। कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक रवि दत्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि, वरिष्ठ लेखक लाल चंद ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर वरिष्ठ कवि अजीत दीवान, राकेश कुमार, रत्न चंद रत्नाकर, सुनील ठाकुर, केहर सिंह, होशियार सिंह, अशोक सोनी, सुरेंद्र कुमार, कार्तिक शर्मा, सौरभ कुमार, वरिष्ठ लोक कलाकार एवं कवयित्री मनसा पंडित, सुशीला गौतम, कमलेश कुमारी, पिंकी शर्मा और अन्य कवियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।

सभी लेखकों एवं कवियों का आभार व्यक्त करते हुए जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल ने कहा कि भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की महान विभूतियों की जयंती के उपलक्ष्य पर नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से जहां इन महान विभूतियों के कार्यों, आदर्शों और महत्वपूर्ण योगदान का स्मरण किया जाता है, वहीं नई पीढ़ी को भी इनके बारे में गहराई से जानने तथा प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है। जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि संस्कृति सदन में भविष्य में भी इस तरह की लेखक गोष्ठियां, कवि सम्मेलन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh