अनुराग ठाकुर के प्रयासों से हैंडबाल अकादमी मोरसिंगी खेल मैदान जगमगाया 

धर्मपुर एक्सप्रेस। बिलासपुर 

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से लोकसभा सांसद  अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से जिला बिलासपुर की मोरसिंगी हैंडबाल अकादमी खेल मैदान एलईडी फ़्लड लाइटों से जगमगा उठा हैं। खेल ज्योति योजना के अंतर्गत मैदान में लाइटें लग जाने से 500 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लाभ मिलने वाला है। खिलाड़ियों, कोच व स्थानीय जनता ने इसके लिए अनुराग सिंह ठाकुर का भव्य स्वागत अभिनदन कर आभार प्रकट किया है।

संस्थान की कोच व संस्थापक स्नेहलता व सचिन ने सैंकड़ों खिलाड़ियों, स्थानीय नागरिकों व स्थानीय पंचायत प्रधान अमर सिंह, बीडीसी, जिला परिषद सदस्यों एवं विभिन खेल संघों के सदस्यों की उपस्थिति मे शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर मोरसिंगी हैंडबाल अकादमी पहुँचने पर सांसद अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत किया । स्थानीय सदर विधायक त्रिलोक जम्बाल व घुमारवी से पूर्व मंत्री राजिंदर गर्ग भी विशेष रूप मे उनके साथ उपस्थित थे ।

स्नेहलता ने अनुराग ठाकुर का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की इस हैंडबॉल अकैडमी को सफलतापूर्वक संचालित करने मे सांसद महोदय का बहुत योगदान है उनके ही सहयोग से पहले हमे जिम मिला था, अब लाखों रुपये की लागत से एलईडी फ़्लड लाइट्स की सौगात मिली है जो खिलाड़ियों व मोरसिंगी हैंडबाल अकादमी के लिए वरदान स्वरूप है । खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए अनुराग ठाकुर सदैव ही तत्पर रहते है । स्नेहलता ने ग्राउन्ड मे इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग भी उनके समक्ष रखी । उन्होंने बताया की अकादमी के 69 खिलाड़ी विभिन सरकारी नोकरीयो मे भी योगदान दे रहे है ।

खेल मैदान में एलईडी फ़्लड लाइट्स के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ विपरीत परिस्थियों के बावजूद मोरसिंगी हैंडबाल अकादमी के संस्थापकों व खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया है व देश एवं प्रदेश के लिए मेडल जीतने का काम आपने किया है, आप इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करते रहे, मेरा सहयोग सदैव आपकों मिलता रहेगा । इससे खेलों मे हिमाचल का भविष्य मुझे उज्जवल नजर आता है । मेरा सदा ही प्रयास रहता है कि युवाओं को नशे से दूर रखने व उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा प्लेटफ़ार्म उपलब्ध करा सकूँ। इसी कड़ी में मोरसिंगी हैंडबाल अकादमी बिलासपुर के खेल मैदान में एलईडी लाइटें लगवाने का कार्य किया गया है जिस से कि रात में भी हमारे खिलाड़ियों को खेलने में कोई असुविधा न हो। हैंडबॉल अकैडमी में लाइटें लगने से 500 से ज़्यादा खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा और वो अपना पसंदीदा खेल अपनी समय सुविधा के अनुरूप खेल सकेंगे। मोरसिंगी अकादमी की बात तो यहाँ की बेटियों को इन लाइटों का बहुत लाभ मिलेगा क्योंकी अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास का भरपूर समय दिन व रात दोनों समय मिलेगा । अनुराग ठाकुर ने स्नेहलता की ओर से इंडोर स्टेडियम की मांग को सहर्ष स्वीकारा व जल्द इसके निर्माण की बात कहते हुए एक और जिम अकादमी को देने की भी घोषणा की । उन्होंने कहा की कोई भी व्यक्ति एवं संस्था जो प्रदेश मे खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए कार्य करेगे, मैं उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा ।

 

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ युवाओं की शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में अब तक 200 से ज़्यादा जिम लगवाए हैं जिसका लाभ हमारे हज़ारों युवा साथियों को मिल रहा है। सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से हर साल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हज़ारों युवाओं को खेल मैदानों तक लाने का काम किया जा रहा है। युवाओं के सशक्तिकरण के लिए मैंने सांसद भारत दर्शन, एक से श्रेष्ठ, खेल महाकुंभ जैसे कई कार्यक्रम अपने संसदीय क्षेत्र में चलाये हैं जो आगे और वृहद् रूप में चलते रहेंगे”।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh