धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
योग हजारों वर्ष प्राचीनतम गौरवमई भारतीय संस्कृति का एक जीवंत उदाहरण है । यह बात भाजपा प्रदेश सचिव एवं खेलों में प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व कर चुके नरेन्द्र अत्री ने राजाराम युवा मंडल, हमीरपुर द्वारा वार्ड नंबर 10 में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि कही।
नरेंद्र अत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में योगमयी माहौल बना है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों के चलते पूरी दुनिया में 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में घोषित किया गया है, जिसके चलते आज 200 से अधिक देश विश्व योग दिवस मनाते हैं एवं संपूर्ण विश्व को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं। नरेंद्र अत्री ने राजा राम युवा मंडल के अध्यक्ष दीक्षित गौतम व पूरी टीम को इस योग शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी एवं समय-समय पर राजा राम युवा मंडल द्वारा युवाओं को चुस्त तंदुरुस्त रखने के लिए करवाई जाने वाली गतिविधियों के लिए भी साधुवाद दिया। योग शिविर में मौजूद 100 से अधिक प्रतिभागियों को एचपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के योग विभाग के प्रतिनिधि आचार्य राजेश कुमार ने योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई व इनके लाभ पर भी प्रकाश डाला।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh