धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला योगासन खेल संघ, हमीरपुर द्वारा ठाकुर विला, बडू में आयोजित 6वीं जिला योगासन चैंपियनशिप में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर से 12 होनहार विद्यार्थियों ने भाग लिया और विद्यालय को गौरवान्वित करते हुए कुल 14 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इन पदकों में 9 स्वर्ण, 4 रजत एवं 1 कांस्य पदक शामिल हैं। इसमें कक्षा 11 के *यशोवर्धन अत्री ने तीन विभिन्न योगासन प्रतिस्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीतकर *स्वर्ण पदकों की *हैट्रिक* लगाकर असाधारण प्रदर्शन किया व 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग में *बेस्ट योगासन प्लेयर* घोषित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को उनकी लगन, अनुशासन और उत्कृष्ट योग प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी तथा योग प्रशिक्षक श्री जिमी ठाकुर को इस शानदार उपलब्धि हेतु विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने और मंच के लिए तैयार करने हेतु विशेष रूप से सराहा।
इस उपलब्धि में एक और गौरवपूर्ण क्षण तब जुड़ा जब हैप्सवीएन के 7 स्वर्ण पदक विजेता राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए ,आदित्याशिष शौरी ,अंशुमन गुलेरिया , देवाशीष शौरी , अनिका गुप्ता ,सिया शर्मा ,इनाया अत्रि ,यशोवर्धन अत्री ने ट्रेडिशनल, फ्रंट बेंडिंग एवं ट्विस्टिंग योगासन में तीन स्वर्ण पदक जीते और
त्विषी , गौरव ठाकुर , देवांशी ,. आराध्या ने रजत पदक जीता।
दिशांत ने कांस्य पदक जीता।
यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है बल्कि योग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विद्यार्थियों की उत्कृष्टता का परिचायक भी है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh