फार्मासिस्ट के तबादले को रद्द करने की मांग को लेकर डीसी कार्यालय पहुंचे धरोग के ग्रामीण 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

पशु चिकित्सालय कैहडरु में तैनात फार्मासिस्ट पंकज पठानिया के तबादला आदेश रद्द करने की मांग उठाई गई है। ग्रामीणों की ओर से डीसी हमीरपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मांग उठाई गई है कि डॉक्टर के तबादले के आदेशों को रद्द किया जाए। धरोग गांव के अंजू शर्मा, सजल ठाकुर, पुष्पा देवी ,सूरत शर्मा, मीना शर्मा ,अंजना कुमारी, रसीला देवी, रजनी ,आरती देवी, धर्मचंद ,पूनम देवी, अशोक कुमार ,सुभाष ,भगवान दास, कमलेश ,ताराचंद ,रामलाल विजया देवी, अनीता कुमारी और विपिन कुमार का कहना है कि पंकज की नियुक्ति सरकार द्वारा 29 सितंबर 2022 को वेटरिनरी डिस्पेंसरी कैहडरु में की गई थी। उनकी सेवाएं ग्रामीणों को हर समय में उपलब्ध रहती है।

ग्रामीणों का कहना है कि वह एक अनुबंध आधार पर कर्मचारी है और उनके इस आधार को मानते हुए तबादला आदेश रद्द कर देने चाहिए। लोगों का कहना है कि उनके आसपास के गांव और वहां के लोग कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर है और यहां काफी परिवारों ने पशुपालन रखे हैं जिस कारण यदि उनका तबादला होता है तो उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से वेटरनरी डिस्पेंसरी में कोई डॉक्टर भी नहीं है जिस कारण परेशानी उठानी पड़ रही है उन्होंने पंकज पठानिया को ही फिर से कैहडरु में डॉक्टर नियुक्त करने की मांग की है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh