धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
बड़सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले भोटा कस्वे के साथ लगती पचांयत मोरसु सुल्तानी सिद्धपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से दो मंजिला रिहाशी मकान जलकर राख हो गया है। यह घटना शनिवार सुबह 4 बजे के आसपास घटित हुई है। उस समय परिवार के सदस्य नीचे वाली मंजिल में सोये हुए थे। जब घर से धुआँ उठता हुआ देखा तो परिवार के सदस्य घर से बाहर निकाल आये। देखते ही देखते आग पूरी तरह से भड़क उठी और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। धुआं उठाता देख अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए कड़ी में मशककत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वहीं इसकी सूचना जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार उर्फ मांगा को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। राजेश कुमार ने बताया कि अजीत सिंह निजी स्कूल में बस चलाने का कार्य करता है और अति निर्धन परिवार है। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाए। वहीँ मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपये की सहायता प्रदान की है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh