पूर्व विधायक राजेन्द्र राणा मौकापरस्त नेता : कांग्रेस

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

कृषि उपज समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा,जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव राजेश आनंद, बड़सर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा व किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राजेन्द्र राणा को मौकापरस्त नेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने जिस थाली में खाया है उसी में छेद करने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कंधों पर राजनीति में आने वाले राजिंदर राणा ने उन्हीं की पीठ में छूरा घोंपने काम किया। अब उनके जन्मदिवस पर समीरपुर पहुंच कर राजनीतिक पुनर्वास का रास्ता देख रहे हैं, लेकिन उसमें सफलता मिलने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि न तो प्रेम कुमार धूमल और न ही अनुराग ठाकुर उस दौर को भूले हैं जब वह एचपीसीए को धूमल एंड संज कह कर पुकारते थे। इसके अतिरिक्त कई तरह के आरोप बह धूमल परिवार पर लगाते रहे हैं। उन्होंने राजिंदर राणा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि आने वाले समय में उन्हें भाजपा से भी टिकट नहीं मिलने वाली।

अजय शर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे राजिंदर राणा को बह दौर भी याद करना चाहिए जब कांग्रेस पार्टी में रहते हुए अपने टिकट के लिए सेरा विश्राम गृह पहुंच कर सुखविंदर सुक्खू के समक्ष नतमस्तक हुए थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार उच्च शिक्षा प्राप्त हैं व वर्ष 1990 से कम्यूटर सेंटर के संचालक रहे हैं। इसके अतिरिक्त इनका अपना स्कूल है, लेकिन राजिंदर राणा यह स्पष्ट करने का कष्ट करें कि 1990 के दशक में उनका क्या कारोबार था। अब के दौर में जो उनके पास अकूत संपति है वह कहां से आई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजिंदर राणा आए दिन मुख्यमंत्री व उनके राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं जबकि हकीकत यह है कि उनका हमीरपुर जिला से कोई लगाव ही नहीं है। उनका अधिकतर समय चंडीगढ़ में व्यतीत होता है। हमीरपुर जिला के बड़े नेताओं के खिलाफ अपने निजी फायदे के लिए षड्यंत्र रच कर हमीरपुर की जनता के हितों पर हमला करते रहे है। जिससे जिला की जनता भली भांति परिचित हो गई है। जिसके कारण उनका राजनीतिक बिस्तर अब बंध चुका है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh