महंगाई के खिलाफ हमीरपुर युवा कांग्रेस का ज़ोरदार प्रदर्शन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। रसोई गैस, पेट्रोल और डीज़ल के दाम बेकाबू हो चुके हैं और केंद्र सरकार पूरी तरह से मौन है।

आज हमीरपुर युवा कांग्रेस ने आम जनता की पीड़ा को आवाज़ देते हुए हमीरपुर मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का पुतला दहन कर सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध दर्ज किया। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक संधू ने बताया कि प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि बढ़ती महंगाई पर तुरंत रोक लगाई जाए और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की जाए।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। जब तक देश की जनता को राहत नहीं मिलती, तब तक युवा कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh