धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
लंबलू आयुर्वेदिक अस्पताल की दशा को सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है इसी कड़ी में लंबलू आयुर्वैदिक हॉस्पिटल में एक और चिकित्सक होम्योपैथिक की नियुक्ति और साथ में अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की भी नियुक्तियां पिछले हफ्ते की गई हैं । आज इस आयुर्वेदिक अस्पताल का दौरा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि जल्द ही 2 से 3 हफ्तों के भीतर इस अस्पताल में रात्रि सेवाएं भी लोगों के लिए मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से उपलब्ध करवा दी जाएगी।
इसके अलावा डॉक्टर वर्मा ने कहा कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर ब्रिज के नेतृत्व में आयुर्वेद विभाग लगातार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है और जल्द ही लम्बलू अस्पताल की अपग्रेडेशन के लिए एक प्रपोजल जो जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा तैयार किया गया है उसको मुख्यमंत्री से स्वीकृति क्षेत्र के इलाकावासियो की भलाई के लिए करवाई जाएगी और कोशिश रहेगी के लंबलू अस्पताल को योजना के अंतर्गत लाकर इलाका वासियों को निशुल्क जांच सुविधा से जोड़ा जाए ।
इसके बाद डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने लम्बलू बाजार द्वारा लगाए जा रहे भंडारे में माता का आशीर्वाद लेकर भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh