दिवंगत मुख्य अभियंता विमल नेगी को हमीरपुर के आम जनमानस ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि :आशीष शर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

भारतीय जनता पार्टी जिला से सदर विधायक व भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शर्मा ने कहा कि जिन रहस्यमय परिस्थितियों में एचपीसीएल के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत हुई है उसे पर अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को उनके लापता होने के पश्चात उनके परिवार जनों ने पावर कारपोरेशन के तीन अधिकारियों पर उन्हें विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित कर उनसे गलत काम करवाने के आरोप लगाए।

भाजपा विधायक ने कहा कि 10 मार्च को उन्हें बिलासपुर में देखा गया था लेकिन उन्हें ट्रेस नहीं कर पाए। पुनः उनके परिवारजन 14 व18 मार्च को मुख्यमंत्री से मिले और उनको खोजने के लिए अभियान को तेज करने का आग्रह किया। 17 मार्च तक अपेक्षित सफलता न देख विमल नेगी के परिवार जनों ने उनका सुराग देने पर एक लाख का इनाम देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि 18 मार्च शाम 4:30 बजे के आसपास उनका शव भाखड़ा नंगल डेम में शहतलाई थाना क्षेत्र में प्राप्त हुआ। उसके बाद एम्स बिलासपुर में पोस्टमार्टम के पश्चात पावर कॉरपोरेशन और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने उच्च सदस्य अधिकारी हरिकेश मीना, देशराज, वह शिव प्रताप सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया और इन अधिकारियों पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाए।

सदर विधायक ने कहा कि 19 मार्च को नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल प्रदर्शन कर रहे विमल नेगी के परिवार जनों से मिला। इस दौरान भी उनके परिवारजनों ने उपरोक्त अधिकारियों पर बड़े संगीन और रोक लगाए और इस मामले की सीबीआई जांच के लिए कहा जिसे भाजपा ने आगे उठाने का भरोसा दिया और इस कड़ी में उच्च स्तरीय जांच बाबत भाजपा शीर्ष नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा विधायक ने कहा कि जब सुक्खू सरकार आई है तब से हिमाचल प्रदेश पवार कॉरपोरेशन विवादों में रही है। बाबर कारपोरेशन के भ्रष्टाचार को लेकर एक पत्र भी वायरल हो चुका है जिसमें धांधलीया और घोटालों के आरोप लगाए गए।

विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जिला हमीरपुर का आम जनमानस ऐसे ईमानदार अधिकारी को आज जिला हमीरपुर के टाउन हॉल से लेकर गांधी चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसमें समाज के बुद्धिजीवी वर्ग सरकार से मांग भी करता है कि पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों पर जो भ्रष्टाचार के संगीन आरोप जिन पर लगे हैं इन आरोपों को उजागर करें । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई न कर जिस ईमानदार अधिकारी की रहस्यमई मौत हुई है। इस प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने का आग्रह करते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh