धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी की जिला की बैठक का आयोजन पार्टी कार्यालय भोटा चौक में हुआ। यह बैठक जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा सभी पदाधिकारियों के समक्ष रखी। जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से संबोधित करते हुए कहा कि अप्रैल माह में होने वाले सभी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है ताकि पार्टी के सभी कार्यक्रम अच्छे से किया जा सके । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मनाया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मंडल अध्यक्षों के साथ चर्चा की गई वहीं उनके सुझाव भी लिए गए ताकि कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाया जा सके । वही कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी दी गई।
इस दौरान पूर्व महामंत्री अजय रिंटू ,पूर्व उपाध्यक्ष उषा बिरला, पूर्व कार्यालय सचिव होशियार, सिंह पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh