धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर जिला की सीमा पर स्थित द बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी ऊखली द्वारा बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं बौद्ध भिक्षुओं को यहां पर सुविधाओं के अभाव में बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि बौद्ध भिक्षु समाज में जाकर के स्वच्छ आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से सभ्य समाज का निर्माण कर सकें ।
आज शिव धाम सेवा समिति गुलेला के अध्यक्ष अजय शर्मा एवं ठाकुरद्वारा गौशाला समिति के अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने साथियों सहित ऊखली स्थित संस्थान का दौरा किया । वहां दी जा रही शिक्षा दीक्षा के बारे में जानकारी ग्रहण की एवं बौद्ध भिक्षुओं को आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ठाकुरद्वारा गौशाला समिति जमाली धाम के सौजन्य से शिक्षा ग्रहण कर रहे बौद्ध भिक्षुओं को बर्तन एवं गददौ’ की निशुल्क व्यवस्था करवाई गई है । कांगड़ा बैंक के पूर्व अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया की प्रेरणा से संस्थान को समय-समय पर आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। संस्थान में पहुंचने पर बौद्ध भिक्षुओं ने पारंपरिक तरीके से मेहमानों का स्वागत किया । अपनी सभ्यता एवं संस्कृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं ठाकुरद्वारा गौशाला समिति द्वारा उपलब्ध करवाई गई। सहायता के लिए धन्यवाद किया । इस अवसर पर गौशाला समिति के सदस्य राजेश शर्मा एवं सोमनाथ तथा पटटा पंचायत के पूर्व प्रधान संजीव कुमार भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh