धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के सत्र 2024-25 का शैक्षणिक उपलब्धि पुरस्कार समारोह शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 37 विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में पुरस्कृत किया। कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों में अनुशासन, धैर्य और निरंतर अध्ययन के महत्व पर जोर दिया। विधायक ने कहा कि शैक्षणिक सफलता एक सामूहिक प्रयास है जिसमें छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षण संस्थान की समग्र भागीदारी होती है। उन्होंने कैडेट्स को जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने और चुनौतियों को विकास के अवसर के रूप में अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन रचना जोशी के चार माह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि स्कूल में ढांचागत विकास के लिए उनके द्वारा जो भी प्रयास किए जा रहे हैं, उनके परिणाम प्रत्यक्ष रूप से दिखने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सैनिक स्कूल के परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की राशि का प्रावधान किया है।
कार्यक्रम का समापन स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं उनके बौद्धिक स्तर को पोषित करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि के साथ हुआ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh