धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला हमीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के 62वें जन्मदिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर हमीरपुर के गांधी चौक पर पूजा अर्चना कर के सफल व स्वस्थ राजनीतिक जीवन की कामना की गई । साथ ही जिला कांग्रेस ने आम जनता को हलवा बांटकर ख़ुशियाँ मनाई । मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष पर 62 यूनिट रक्तदान भी किया गया के अलावा भंडारे का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर सद्भावना खेल समारोह का भी आयोजन किया गया।
कांग्रेस नेता कुलदीप पठानिया ने कहा कि आज जिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर जिला के सभी ब्लॉकों मे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने मुख्यमंत्री की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ओर कहा कि भगवान मुख्यमंत्री को शक्ति प्रदान करे ताकि वे जनता की सेवा में पूरी तत्परता के साथ काम करते रहे ओर प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के नारे को साकार करते रहे है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh