धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर नादौन के इंद्रपाल चौक के समीप आयोजित रक्तदान शिविर में 176 से अधिक रक्तवीरों ने अपने अमूल्य रक्त का दान कर मानवता की मिसाल पेश की। इस विशाल रक्तदान अभियान ने यह सिद्ध किया कि समाज सेवा और परोपकार की भावना हिमाचल की युवा शक्ति के हृदय में गहराई से बसती है।
रक्तवीरों का उत्साह और योगदान अविस्मरणीय
रक्तदान शिविर में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान, जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष अशोक संधू ने सभी रक्तवीरों और आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज का दिन केवल रक्तदान का ही नहीं, बल्कि मानवता और सेवा की भावना को समर्पित है। 176 से अधिक रक्तवीरों ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर यह सिद्ध किया कि हिमाचल की युवा शक्ति सदैव समाज के प्रति समर्पित है। यह रक्तदान केवल किसी जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन बचाने की एक प्रेरणादायक पहल है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं होती, क्योंकि एक यूनिट रक्त कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है। यह देखकर हृदय गर्व से भर जाता है कि इतने युवा और जागरूक नागरिक इस पुनीत कार्य के लिए आगे आए।
समाजसेवा के लिए युवा कांग्रेस सदैव तत्पर
अशोक संधू ने कहा कि युवा कांग्रेस न केवल राजनीतिक संगठन है, बल्कि समाजसेवा को अपना मुख्य उद्देश्य मानती है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और लोगों को सेवा कार्यों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते हैं।
हम आगे भी ऐसे आयोजनों को प्राथमिकता देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान जैसे महान कार्य में भाग लें। हर युवा को यह समझना चाहिए कि उसका दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है।
शिविर की सफलता में योगदान देने वालों का आभार
इस सफल आयोजन में योगदान देने वाले डॉक्टरों की टीम, स्वयंसेवकों, आयोजन समिति के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवा कांग्रेस परिवार के सभी सदस्यों का भी विशेष धन्यवाद किया गया। सभी के सामूहिक प्रयासों से यह रक्तदान शिविर एक ऐतिहासिक सफलता बनी।
अशोक संधू ने सभी रक्तवीरों से आह्वान किया कि वे इसी तरह भविष्य में भी रक्तदान करें और समाज को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh