धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
सुजानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के 62वें जन्मदिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजिन्द्र वर्मा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर सुजानपुर में मुरली मनोहर मंदिर में हवन यज्ञ व पूजा अर्चना कर उनके सफल व स्वस्थ राजनीतिक जीवन की कामना की गई । सीएम के 62वें जन्मदिवस पर 62 सफ़ाई कर्मचारियों को वस्त्र बाँटे गए तथा चौगान में चल रहे होली मेले में हलवा बांटकर ख़ुशियाँ मनाई गईं । उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर ढोल व टमक का प्रबंध भी किया गया था जिसपर कार्यकर्ताओं ने नाच गाकर प्रसन्नता का इज़हार किया । हाल ही में राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव के शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री सुजानपुर आए थे और करोड़ो की शौगातें दीं थीं। क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से आम जनता गदगद है ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh