नौकरी दो, ज़ंजीरें नहीं – युवा कांग्रेस का संसद घेराव, मोदी सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन

धर्मपुर एक्सप्रेस। नई दिल्ली

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु  के नेतृत्व में आज देशभर के हजारों युवाओं ने दिल्ली में संसद का घेराव कर केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह आंदोलन देश में बढ़ती बेरोजगारी, सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में धांधली, बार-बार होने वाले पेपर लीक, सरकारी संस्थानों के निजीकरण और रोजगार के अवसरों की कमी के खिलाफ था।

 

इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष छतर सिंह  के नेतृत्व में जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने भी पूरे जोश और संकल्प के साथ इस निर्णायक प्रदर्शन में हिस्सा लिया। युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया कि यदि सरकार ने युवाओं की अनदेखी जारी रखी, तो देशभर में आंदोलन और तेज होगा।

 

जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष अशोक संधू  ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। देश में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार के पास न तो कोई ठोस रोजगार नीति है और न ही युवाओं के हित में कोई संकल्प।

 

जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर अध्यक्ष अशोक संधू ने कहा कि सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया या तो अधर में लटकी रहती है या फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। बार-बार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं, और जब नौकरियां मिल भी जाती हैं, तो उन्हें रद्द कर दिया जाता है। सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय उनके अधिकारों को कुचलने में लगी हुई है।

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रोजगार के अवसरों को खत्म कर रही है। रेलवे, बैंकिंग, बीमा, शिक्षा और अन्य सरकारी क्षेत्रों में युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे बंद किए जा रहे हैं। वहीं, “स्टार्टअप इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसी योजनाओं का हश्र सबके सामने है—आज देश में करोड़ों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, लेकिन सरकार जमीनी हकीकत को स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

 

अशोक संधू  ने कहा कि युवा कांग्रेस मोदी सरकार की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों के सामने झुकने वाली नहीं है। देश का युवा अब जाग चुका है और अपने अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

 

“अगर सरकार ने जल्द ही रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं कराए, तो युवा कांग्रेस पूरे देश में व्यापक आंदोलन छेड़ेगी। यह सरकार युवाओं को बेरोजगारी की बेड़ियों में जकड़ना चाहती है, लेकिन हम इसे सफल नहीं होने देंगे। नौकरी हमारा हक़ है, कोई एहसान नहीं!”

 

युवा कांग्रेस इस संघर्ष को अंतिम परिणाम तक ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार को युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश बंद करनी होगी और रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे, अन्यथा सड़कों पर उतरा यह युवा आंदोलन सरकार की कुंभकर्णी नींद तोड़कर रहेगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh