मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर होगा सद्भावना खेल टूर्नामेंट का आयोजन: डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

नशे पर वार का, लक्ष्य है सुख सरकार का, इसी संकल्प के साथ हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  के जन्म दिवस 26 मार्च पर “सद्भावना खेल टूर्नामेंट” आयोजित करने जा रही है, इसकी जानकारी देते हुए हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और नशे के खिलाफ एक जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  के जन्मदिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेल टूर्नामेंट में कबड्डी प्रतियोगिता, मिनी मैराथन- 11 किलोमीटर वाली और इसके अलावा दूसरी खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  ने पूरे प्रदेश के अंदर नशे के सौदागरों के खिलाफ एक जंग जारी की हुई है और अपने इस दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने बजट में भी नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया है।

डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि नशे को खत्म करना न केवल सरकार का बल्कि हम सब लोगों का सामूहिक कर्तव्य है और अपनी आने वाली नस्लों को बचाने के लिए हम सबको इकट्ठा होकर नशे के खिलाफ लड़ाई का बिगुल बजाना होगा।  मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर इन खेलों का आयोजन कर हम अपने नौजवान साथियों को खेलों के प्रति रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करेंगे साथ में विजेता उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कबड्डी मैच चैंपियन रहने वाली टीम को 11000 रुपये दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7100 और मिनी मैराथन 11 किलोमीटर वाली के विजेता को 5100 रुपए दूसरे स्थान पर रहने वाले को 4100 तीसरे स्थान पर रहने वाले को ₹3100 और इसके अलावा चौथे, पांचवें व छठे स्थान पर आने वाले युवा प्रतिभागियों को 1100–1100 की नगद इनाम में राशि भी दी जाएगी। इस अवसर पर प्रतिभागियों को एक-एक टीशर्ट भी दी जाएगी । खेल आयोजन की जिम्मेवारी यूथ कांग्रेस और एन एस यू आई के युवाओं के ऊपर रहेगी। और खेलों में हिस्सा लेने वाली टीमें और मैराथन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर अपनी अपना पंजीकरण 25 मार्च शाम 6:00 बजे से पहले करवा सकते हैं क्योंकि 26 मार्च टूर्नामेंट वाले दिन किसी का भी पंजीकरण मान्य नहीं होगा ।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh