धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जो बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया वह हिमाचल के आम जनमानस के लिए हिमाचल की आम जनता के लिए सुखद एवं सौहार्दपूर्ण है । यह बात जिला अध्यक्ष आल इंडिया कांग्रेस ब्रिगेड हमीरपुर अरविन्द वन्याल ने कहीं।
अरविन्द वन्याल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए चाहे वह कर्मचारी वर्ग हो चाहे आउटसोर्स में कार्य कर रहे कर्मचारी हो पशुपालन से संबंधित ग्रामीण लोग हो कृषि से संबंधित ग्रामीण लोग हो हर वर्ग कुछ बजट में अच्छी राहत पहुंचाई गई ।
लेकिन भाजपा मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए इस बजट को पचा नहीं पा रहे हैं जहां तक बडसर विधानसभा क्षेत्र की बात है तो वहां पर मुख्यमंत्री जल्द भोटा बस अड्डे का नीवं का पत्थर रखने जा रहे हैं भोटा पीएचसी को सीएचसी करके उसका दर्जा बढ़ाने जा रहे हैं ।
और जहां तक रही बड़सर हॉस्पिटल की बात तो मैं विधायक इंदर दत्त लखनपाल से पूछना चाहूंगा कि वह 12 साल कांग्रेस सरकार में विधायक रहे तब उन्होंने अस्पताल के लिए कौन-कौन से उसके उत्थान के लिए कार्य किया यह बताए साथ में कहना चाहूंगा कि अपनी आंखों से अंधभक्त का चश्मा उतार के धरातल पर देखें कि बड़सर अस्पताल भवन का जो निर्माण हुआ था उसका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा इंद्र दत्त पाल की उपस्थिति में किया गया था और जो भवन है उसकी रिपेयर का काम चला हुआ है और जल्द ही वहां पर बाकि सुविधाएं भी मुख्यमंत्री द्वारा और कई सौगातें बडसर बिधानसभा में दी गई है पर जल्दी इनकी आंखों से अंधभक्त का चश्मा हटाने के लिए मुख्यमंत्री बडसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और जनता को और महत्वपूर्ण सौगाते देगे ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh