टौणी देवी में आंगनवाड़ी के पदों के लिए आवेदन अब 22 तक

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

बाल विकास परियोजना टौणी देवी के अंतर्गत ग्राम पंचायत समीरपुर के आंगनवाड़ी केंद्र जोल दर्जियां, ग्राम पंचायत काले अंब के आंगनवाड़ी केंद्र भलेड़ा, ग्राम पंचायत कक्कड़ के आंगनवाड़ी केंद्र छंब और ग्राम पंचायत लग-कढियार के आंगनवाड़ी केंद्र कढियार में आंगनवाड़ी सहायिका के एक-एक पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 मार्च कर दी गई है।

टौणी देवी खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि इन पदों के लिए पात्र एवं इच्छुक महिलाओं से 17 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन, बीते दिनों कानूनगो एवं पटवारियों की हड़ताल के कारण कई उम्मीदवारों को आय प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कतें आ रही थीं। इसलिए, अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

अब ये आवेदन 22 मार्च शाम 5 बजे तक सीडीपीओ कार्यालय टौणी देवी में जमा करवाए जा सकते हैं। इसी प्रकार दस्तावेजों के सत्यापन, साक्षात्कार और चयन की प्रक्रिया की तिथि को 20 मार्च के बजाय 27 मार्च को निर्धारित किया गया है। यह प्रक्रिया अब 27 मार्च को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में होगी। इसके लिए अलग से व्यक्तिगत बुलावा पत्र नहीं भेजे जाएंगे। भर्ती की अन्य शर्तें पूर्ववत ही रहेंगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh