धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन नवीन शर्मा ने आज हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को दिशाहीन व खोखले वादों का पिटारा बताते हुए कहा कि बजट के नाम पर मुख्यमंत्री ने सिर्फ़ औपचारिकता ही पूरी की है।
नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनावों के समय जनता के किये गए अपने ही वादे से मुकर गई है एक लाख रोजगार प्रतिवर्ष देने की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी आज पचीस हज़ार रोजगार तक सिमट गई है और यह प्रदेश के युवाओं के साथ बहुत ही भद्दा मजाक है। नवीन शर्मा ने कहा कि बजट पेश करने के साथ मुख्यमंत्री यह भी बताते कि प्रदेश में आर्थिक आपातकाल लगाने के बाद वो इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए पैसा कहाँ से लायेंगे?
नवीन शर्मा ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार ने बजट पेश करने के नाम पर फिर एक बार हिमाचल की जनता को छलने का काम किया है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत यह बजट पूरी तरह दिशाहीन और खोखले वादों का पिटारा है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट के नाम पर महज औपचारिकता पूरी की है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को पूरी तरह केंद्र सरकार के भरोसे छोड़कर जिम्मेदारियों से भागती दिख रही है। मुख्यमंत्री बताएँ कि आज बजट में जिन घोषणाओं का उन्होंने ज़िक्र किया उसके लिए फंड की व्यवस्था कहाँ से करने वाले हैं । नवीन शर्मा ने कहा कि जो पिछले दो बजट मुख्यमंत्री ने पेश किए हैं उन पर धरातल पर कितना काम हुआ है उसका श्वेत पत्र मुख्यमंत्री जारी करें ताकि मुख्यमंत्री को खुद भी धरातल का पता चल सके ।
नवीन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के DA पर तो बातें कीं पर पिछली किस्तों के बारे में वो मौन साधे नज़र आये। 6 पे कमीशन पर भी मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल पाए जबकि मल्टी टास्क वर्कर, वेटरिनरी असिस्टेंट, चौकीदार, एमडीएम वर्कर के हितों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुप्पी साधना ही बेहतर समझा।
उन्होंने कहा कि इस बजट में हर घोषणा के बाद एक शब्द चरण बध तरीके का बार बार इस्तेमाल किया नवीन शर्मा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह शब्द चरण बध जो बार बार बोला गया इसका क्या अर्थ है जनता को भी समझाने की कृपा करें उन्होंने कहा कि बिना बजट से मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की हैं और मुख्यमंत्री ये जानते हैं कि धरातल पर उन्होंने कुछ करना है नहीं बस हिमाचल प्रदेश की भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाने का काम इस बजट में किया गया है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बताये कि सरकार बनाने के लिए इन्होंने जो जनता से जो झूठे वादे किए थे और झूठी गारंटियाँ दीं थीं उनको पूरा करने का इस बजट में क्या प्रावधान किया ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh