धर्मपुर एक्सप्रेस। बड़सर
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे चैत्र मास मेलों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
इसी कड़ी में बड़सर के एसडीएम राजेंद्र गौतम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी करते हुए दियोटसिद्ध सहित ग्राम पंचायत चकमोह के पूरे पंचायत क्षेत्र में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने बताया कि मेला डयूटी पर तैनात पुलिस, होमगार्ड्स और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
एसडीएम ने बताया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh