कांग्रेस पार्टी के पास प्रदेश को लेकर नहीं कोई विजन: जगत राम

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

झूठे वादों के आधार पर किस प्रकार जनता को मूर्ख बनाया जा सकता है इस का ताज़ा उदाहरण हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार बन चुकी है और जो भी वादे इन इन लोगों ने हिमाचल प्रदेश की जनता से किए थे उन्हें पूरा नहीं किया ये बात आम आदमी पार्टी के नेता जगत राम ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीन सौ यूनिट बिजली , महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने पांच लाख रोजगार , युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड , मोबाइल क्लिनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज इनमें से किसी भी वादे को आज ये लोग पूरा नहीं कर पाए हैं। आज इनके नेता खाली खजाने और प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति का हवाला देकर लगातार जनता को बेवकूफ बनाने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री जनता को सब्सिडी छोड़ने का राग अलाप रहे हैं इससे ये बात सिद्ध होती है की ना तो कांग्रेस पार्टी के पास हिमाचल प्रदेश को लेकर कोई विजन था और न ही सही जानकारी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर जो डींगे हांकी थी उनके लिए अब वो गले की फांस बन गई है। आज प्रदेश के युवा को जिस प्रकार नशे के दलदल में धकेला जा रहा है और चिट्ठा जैसा जहर हिमाचल प्रदेश के युवाओं की सांसे छीन रहा है मां बाप की औलादें छीन रहा है जिस प्रकार पुलिस के अधिकारी, बीडीओ लेबल के अधिकारी और डॉक्टर तक इस देशद्रोही धंधे में शामिल पाए जा रहे हैं तो इसके तार कहां कहां तक जुड़े हुए होंगे ये हिमाचल प्रदेश की जनता को समझना होगा और जागरूक होना होगा।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर ओर से गोलीबारी, हत्या और बलात्कार के साथ मर्डर जैसी, चिट्ठे से आए दिन होने वाली मौतों के समाचार आ रहे हैं क्या ये ही कांग्रेस का व्यवस्था परिवर्तन है क्या इसके लिए आपको चुना है हिमाचल प्रदेश के लोगों ने इसका जवाब मुख्यमंत्री जी आपको देना होगा।

 

जिस प्रकार पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार नशा माफिया के ऊपर आज बुलडोजर चला रही है और उनकी संपत्तियों को सीज कर रही है ठीक उसी प्रकार की कड़ी कारवाई की आज हिमाचल प्रदेश में जरूरत है और चिट्ठा माफिया के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

लेकिन बड़े दुख की बात है की आज हिमाचल प्रदेश में पक्ष और विपक्ष आज इस मुद्दे के ऊपर मौन साधे हुए हैं ।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh