हमीरपुर जिला से संबंधित बॉलीवुड गायिका शिल्पा सरोच ने पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से लिया आशीर्वाद

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर में जन्मी गांव कलर हमीरपुर की बेटी शिल्पा सरोच ने अपनी गायकी से मुंबई में अपनी पहचान बनाई है। शिल्पा कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में गाना गा कर अपनी पहचान बना चुकी हे इन्होंने मिर्जापुर, जय मम्मी दी किंग ऑफ़ कोठा जैसी फिल्मों में गाना गा चुकी हैं और अब वह हिंदी सिनेमा में भी अपनी आवाज़ से सबका दिल जीत रही हैं।

यह बहुत गर्व की बात है कि शिल्पा ने अपने गाँव और परिवार का नाम देश भर में रोशन किया है आज हमीरपुर जिला और कलर गांव उनके नाम से जाना जाता है ।

 

प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल  से मिलना और उनका आशीर्वाद लेना भी शिल्पा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। धूमल  का अनुभव और मार्गदर्शन शिल्पा सरोच को मिला। प्रोफेसर धूमल ने उनकी उपलब्धि की सराहना की।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh