धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला अग्रणी बैंक कार्यालय हमीरपुर ने तहसील भोरंज के गांव दरूण और तहसील हमीरपुर के गांव लंबेड़ा में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किए। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 24 से 28 फरवरी तक ‘वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी’ विषय पर मनाए जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इन शिविरों की अध्यक्षता जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने की।
इन शिविरों के दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के राज्य निदेशक रमेश चंद डढवाल, पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी हमीरपुर के निदेशक अजय कुमार कतना, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी और अन्य अधिकारियों ने लोगों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और उद्यमिता की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को मुद्रा योजना, पीएमईजीपी, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीपीएफ अकाउंट, आरबीआई गोल्ड बांड और कई अन्य योजनाओं से अवगत करवाया गया। उन्हें डिजिटल बैंकिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी गई तथा डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय भी बताए गए।
जिला अग्रणी प्रबंधक ने महिलाओं से बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर अपने उद्यम स्थापित करने की अपील की।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh