धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव में पहली बार मिस हमीरपुर-2025 प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
सहायक आयुक्त एवं मिस हमीरपुर-2025 प्रतियोगिता की संयोजक अपराजिता चंदेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए 7 और 8 मार्च को सुबह 10 बजे हमीरपुर के बचत भवन में ऑडिशन होंगे। ऑडिशन में भाग लेने की इच्छुक युवतियां निर्धारित प्रपत्र पर 5 मार्च तक सहायक आयुक्त के कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। ये प्रपत्र एवं आवेदन फार्म उपायुक्त कार्यालय परिसर में सहायक आयुक्त के निजी सहायक के कार्यालय कमरा नंबर 222 से प्राप्त किए जा सकते हैं।
अपराजिता चंदेल ने बताया कि सभी इच्छुक युवतियों को 5 मार्च तक आवेदन करना होगा। ऑडिशन के समय कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने इच्छुक युवतियों से मिस हमीरपुर-2025 प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने की अपील की है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh