होली मेले के लिए लोक कलाकारों के ऑडिशन 8 से 10 तक

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जा रहे सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की चारों सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों को अधिक से अधिक समय दिया जाएगा।

सांस्कृतिक संध्याओं की तैयारियों को लेकर मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि चारों संध्याओं के लिए लोक कलाकारों के ऑडिशन 8, 9 और 10 मार्च को सुबह 10ः30 बजे से हमीरपुर के बचत भवन में होंगे। 8 और 9 को जिला हमीरपुर के तथा 10 मार्च को अन्य जिलों के लोक कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे।

एडीएम ने सभी कलाकारों से अपील की है कि वे अपने आवेदनों के साथ अपने आधार नंबर, बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड का सही विवरण अवश्य लिखें। क्योंकि, लोक कलाकारों के मानदेय की अदायगी डीबीटी के माध्यम से ही की जाएगी। लोक कलाकार अपने आवेदन उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर की एमए ब्रांच में या ऑडिशन के समय मौके पर भी जमा करवा सकते हैं।

एडीएम ने जिला भाषा अधिकारी, जिला लोक संपर्क अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को ऑडिशन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल और अन्य अधिकारियों ने भी सांस्कृतिक संध्याओं के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh