बगवाड़ा में शुरू हुआ बास्केटबॉल टूनामेंट शिवरात्रि मेला का शुभारंभ

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

आज बगवाड़ा में शिवरात्रि मेला में हुआ बास्केटबॉल खेल आयोजन का शुभारंभ। आयोजन में मुख्यातिथि समीरपुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष अभ्यवीर लवली पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में । इस बास्केटबॉल टूर्नामेंट में लगभग प्रदेश से 16 टीमों ने भाग ले रही हैं। इसमें मंडी जिला, बिलासपुर जिला, व कांगड़ा जिला की टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में आई हुई टीमों के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए मुख्य अतिथि अभ्यवीर सिंह लवली ने कहा कि अभी हाल ही में हमारे यहां सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन भी हुआ है। अभी वीर ने कहा कि आज के समय में जहां युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं हमारा यही उद्देश्य है की बच्चों को खेलों के जरिए मैदान में लाया जाए और उनका मानसिक व शारीरिक संतुलन का विकास हो और उनको नशे से दूर किया जाए। अभी वीर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में दिन और रात को खेले जाने वाले मैच होंगे जहां खिलाड़ियों को रहने और खाने की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई है। इसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर₹15000 नगद राशि और द्वितीय पुरस्कार के लिए 11000 रुपए नगद राशि दी जाएगी। अभी वीर सिंह लवली ने इस बढ़िया आयोजन के लिए आयोजकों की टीम का भी धन्यवाद किया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh