गुलेला गांव में बने भव्य आदि शिवा धाम का विधायक ने किया अनावरण

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

ग्राम पंचायत धलोट के गुलेला गांव में बने भव्य आदि शिवा धाम का अनावरण सोमवार को विधायक सदर आशीष शर्मा ने किया। इस मौके पर आयोजित मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा में विधायक आशीष शर्मा सहित उनकी धर्मपत्नी स्वाति शर्मा, शिव धाम समिति की कमेटी और स्थानीय पंचायत की प्रधान व अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही क्षेत्र से हजारों लोग इस आदि शिवधाम के अनावरण कार्यक्रम के साक्षी बने।

बता दें कि गुलेला गांव में 10 कनाल भूमि पर एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से पंचायत की विभिन्न योजनाओं, विधायक आशीष शर्मा की विधायक निधि और क्षेत्रवासियों के आपसी सहयोग से यह शिवधाम बनाया गया है। सोमवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले यहां पर एक महायज्ञ का आयोजन भी किया गया

इस मौके पर विधायक सदर आशीष शर्मा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र को उभारने के लिए यह आदि शिवधाम पंचायत व सेवा समिति की ओर से अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि गसोता महादेव मंदिर के उत्थान व मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से मुख्य पटल पर लाने के लिए उन्होंने सबसे पहले मांग सरकार से रखी थी। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने एक भी ईंट गसोता मंदिर के विकास के लिए नहीं लगाई। अब गसोता मंदिर से डेढ़ किलोमीटर दूर गुलेला में आदि शिव धाम बनकर तैयार हुआ है। जिसके लिए पंचायत और जन सहयोग व विधायक निधि से राशि देकर इस भव्य शिवधाम का निर्माण किया गया है। यहां एक बड़ा पार्क और बच्चों को खेलने के लिए झूले भी लगाए गए हैं। उन्होंने आदि शिव धाम कमेटी व स्थानीय पंचायत व शिवधाम की रूपरेखा बनाने वाले धीरज कौशल को इसके निर्माण के लिए बधाई दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस धाम के रखरखाव व आगामी संचालन हेतु वह अपनी ओर से संभव मदद करेंगे। पंचायत प्रधान ज्योति देवी ने सभी दानी सज्जनों वी कमेटी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 1 साल पहले इस शिवधाम को बनाने का प्रस्ताव विधायक आशीष शर्मा जी के समक्ष रखा था। जिस पर विधायक आशीष शर्मा ने दिलचस्पी दिखाई व इस शिव धाम मंदिर के निर्माण में हर सम्भव सहायता की है। विधायक निधि से 15 लाख और अपनी नेक कमाई से भी विधायक आशीष शर्मा ने शिव धाम निर्माण के लिए दान दिया है। उन्होंने कहा कि शिव धाम निर्माण की रूपरेखा आर्किटेक्ट धीरज कौशल द्वारा निशुल्क तैयार की गई है। उन्होंने उपस्थित सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया ।

शिवधाम सेवा समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा ने दानी सज्जनों की सूची लोगों के समक्ष रखी। उन्होंने निर्माण कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विधायक आशीष शर्मा पंचायत और सभी दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शाम के समय लेजर शो का आयोजन भी किया गया। जिसको देखने के लिए क्षेत्र से हजारों लोग पहुंचे। अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को भी यहां भव्य लेजर शो का आयोजन किया जाएगा और यह लेजर शो प्रतिदिन यहां चलेगा। इस मौके पर शिवधाम से समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य पंचायत प्रतिनिधि व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh