वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम को लेकर जिला भाजपा हमीरपुर की हुई विशेष बैठक

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा की आज भारतीय जनता पार्टी की एक विशेष बैठक जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक स्वपनील मुद्दा हे वन नेशन वन इलेक्शन पूरे देश में हो उसी को लेकर इस बैठक का आयोजन रखा गया ।
इस बैठक में विशेष रूप से वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम के जिला संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ नादौन विधानसभा क्षेत्र के पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित करतार सिंह सांखला के प्रस्तावित हस्ताक्षरों व उनके विचारों के साथ किया गया।
राकेश ठाकुर ने कहा कि इस बैठक में सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे और जिला के सभी मंडलों में सभी पंचायतों नगर निकाय हों नगर परिषद हैं और प्रबुद्ध जन हैं उनके द्वारा जो वन नेशन वन इलेक्शन हैं उसके ऊपर उनके क्या विचार हैं उन सभी के विचारों का जो समायोजन है वह 28 फरवरी तक किया जाना है । और जो प्रस्ताव हमारे पंचायत प्रतिनिधियों जिला परिषदों ब्लॉक समिति सदस्यों या बुद्धिजीवियों से आएंगे उनको महामहिम राष्ट्रपति को पहली मार्च को प्रदेश संगठन के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने अभी हाल ही में बजट संगोष्ठी पर हुए कार्यक्रम को लेकर हमीरपुर के सभी मंडल अध्यक्षों का आभार धन्यवाद भी प्रकट किया है उन्होंने कहा कि सभी मंडलों की तरफ से उस कार्यक्रम को लेकर भरपूर सहयोग मिला और यह एक सफल कार्यक्रम रहा ।
जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि जल्द ही सभी मंडल कार्यकारिणियों की घोषणा भी हो जाएगी और सभी आगामी कार्यक्रमों की सूची भी जल्द सभी मंडल स्तरों पर दे दी जाएंगी
इस विशेष बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर पूर्व जिला अध्यक्ष को वन नेशन वन इलेक्शन संयोजक देशराज शर्मा पूर्व महामंत्री अजय रिंटू पूर्व मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित सभी 10 मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh