धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
डी डिफेंस एकेडमी ने रक्षा बलों में करियर हेतु सेमिनार का किया आयोजन। गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर एवं भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान डी डिफेंस एकेडमी के सहयोग से रक्षा बलों में करियर हेतु प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया इस सत्र में दसवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया।
एकेडमिक के डायरेक्टर रमन राणा एवं सलिल सोनी ने गणित एवं सामान्य ज्ञान के विषय का चयन प्रक्रिया में योगदान हेतु बच्चों को जागरूक किया। इस सत्र में बच्चों ने रक्षा बलों में जाने की चयन प्रक्रिया के बारे में बहुत ध्यान से सुना।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण भी उपस्थित थे। डी डिफेंस एकेडमी इस सत्र से हमीरपुर में एनडीए, सीडीएस, एएफसीएटी की लिखित एवं SSB sकक्षाओं का प्रारंभ हाउस नंबर 147 वार्ड नंबर 11, दोसड़का में करने जा रहा है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh