धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश उद्यान विभाग हमीरपुर के तत्वाधान में आज शिवा प्रोजेक्ट के तहत नए बने क्लस्टर बरानडा और बकारटी में पौधारोपण अभियान शुरू किया गया । इस पौधारोपण अभियान में मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर पहुंचने पर उद्यान विभाग डिप्टी डायरेक्टर राजेश्वर परमार ने मुख्यातिथि को टोपी व शॉल से सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ परमार ने बताया कि जिला हमीरपुर के 6 क्लस्टर चिन्हित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार और लक्ष्य के अनुरूप हमीरपुर जिला अग्रणी रहा है। जिसके सभी 6 के 6 क्लस्टर में पौधारोपण कर दिया गया है।
इस अवसर पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एक किसान परिवार से निकले हुए नेता हैं और उनको यह भलीभांति जानकारी है कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी ग्रामीण क्षेत्रों में निर्भर करती है ,जहां हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों में हम सेब की बागवानी में अग्रणी हैं वही मुख्यमंत्री अब निचले क्षेत्रों को मौसम्मी ,लीची, अमरूद व अनार की बागवानी के तहत खुशहाल बनाने जा रहे हैं और उसी के तहत सभी जिलों में किसानों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
डा वर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिकी के सुधार के लिए गाय के दूध के कीमत 45 रुपए और भैंस के दूध की कीमत ₹55 लीटर घोषित कर हिमाचल प्रदेश को भारतवर्ष के अंदर पहला राज्य बनाया है, और उसी के तहत उन्होंने ऑर्गेनिक खेती द्वारा तैयार मक्की और गेहूं की फसल का भी मूल्य निर्धारित कर हिमाचल को भारत वर्ष के अंदर पहला राज्य बनाया है।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, फार्मर समिति प्रधान हंसराज ,सूबेदार रतन चंद व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh