आशुतोष बहुगुणा ने नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में परियोजना प्रमुख का पदभार संभाला

धर्मपुर एक्सप्रेस। रामपुर

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो जल विद्युत परियोजना में आशुतोष बहुगुणा, मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) ने 14 फरवरी, 2025 में नए परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। श्री बहुगुणा जलविद्युत क्षेत्र में तीन दशक के अनुभव के साथ इस महत्वपूर्ण परियोजना का नेतृत्व करेंगे।

 

इस अवसर पर नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारियों व कर्मचारियों ने आशुतोष बहुगुणा का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में टीम वर्क और नवाचार को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया और परियोजना के सुचारू संचालन व दक्षता बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 

परियोजना प्रमुख  आशुतोष बहुगुणा  ने 17 जनवरी, 1995 से एसजेवीएन में अपनी सेवा यात्रा नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन से प्रारंभ की । उन्होंने एनजेएचपीएस पॉवर हाउस इलेक्ट्रो मैकेनिकल पैकेज-01 में लगभग 8 वर्षों तक अपनी सेवाएँ दीं, तदोपरांत और स्टोर्स विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बहुगुणा के समर्पण और प्रतिबद्धता के कारण प्रबंधन द्वारा देवसरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, थराली के परियोजना प्रमुख का कार्यभार इन्हें सौंपा गया।

निगम मुख्यालय, शिमला में इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के पश्चात अपने बहुमूल्य अनुभव और नेतृत्व कौशल से सुसज्जित आशुतोष बहुगुणा को एनजेएचपीएस का मार्गदर्शन करने का उत्तरदायित्व मिला है। निश्चित रूप से एनजेएचपीएस परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा के नेतृत्व में सफलता के नए शिखर छुएगा और अपनी उत्कृष्टता को और भी सशक्त बनाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh