बाइडिंग मशीन परिचर के 3 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में बाइडिंग मशीन परिचर के चतुर्थ श्रेणी के 3 पदों के लिए 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ये पद दैनिक वेतन पर भरे जाएंगे। इन तीन पदों में सामान्य वर्ग, सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग से एक-एक पद भरा जाएगा। आवेदक कम से कम आठवीं पास होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग की वेबसाइट एचपीपीएनएस.एचपी.जीओवी.इन hppns.hp.gov.in पर 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh