चिट्टे के खिलाफ अभियान चलाएगी जबना, बच्चों, युवाओं व महिलाओं को चिट्टे के दुष्प्रभावों से किया जाएगा जागरूक 

धर्मपुर एक्सप्रेस। मंडी

देश की सबसे कम उम्र की चर्चित सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही प्रदेश स्तरीय समाजसेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान चिट्टे के खिलाफ अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत बच्चों युवाओं व महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए जबना चौहान ओरिएंटल फाउंडेशन के बैनर तले पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन कर चिट्टे के खिलाफ समाज में वातावरण तैयार करने का प्रयास करेगी ताकि समाज का हर वर्ग चिट्टे जैसे जानलेवा नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर सके।

जबना चौहान ने बताया कि इस अभियान को शुरू करने के लिए बुद्धिजीवी लोगों के साथ विचार विमर्श कर योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी आज चिट्टे की गिरफ्त में फंसती जा रही है जिससे युवा पीढ़ी जहां रास्ते से भटक रही है वही कई युवा अपनी जान तक खो चुके हैं। समाज के लिए यह एक गंभीर समस्या है और एक बड़ी चुनौती है जिसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना होगा।

जबना चौहान ने बतौर पंचायत प्रधान नशे के खिलाफ सराहनीय कार्य किया था तथा देश के सामने एक मिसाल पेश की थी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh