धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
आम लोगों को हाउसिंग लोन और सूर्या घर ऋण योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने तथा इनसे संबंधित आवेदनांे को त्वरित मंजूरी प्रदान करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 7-8 फरवरी को यहां बस स्टैंड के पास आयोजित हाउसिंग लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो काफी सफल रहा।
पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख अरविंद कुमार सरोच और उप प्रमुख किशोर बाबू ने बताया कि इस एक्सपो के दौरान होम लोन के कुल 32 करोड़ रुपये के 126 आवेदन और सूर्या घर ऋण के 1.76 करोड़ रुपये के 110 आवेदन प्राप्त हुए।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh