विवेक शर्मा का कुटलैहड़ विस क्षेत्र की सभी पंचायतों के समग्र विकास पर जोर 

धर्मपुर एक्सप्रेस। ऊना

 विधायक विवेक शर्मा ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों के समग्र विकास पर जोर देते हुए अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। गुरुवार को ऊना के जिला परिषद सभागार में जिला एवं उपमंडल प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में उपायुक्त जतिन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुटलैहड़ विस क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अपने विकास कार्यों में आ रही समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा।

विधायक ने निर्देश दिए कि ऊना ब्लॉक के तहत आने वाली कुटलैहड़ विस की पंचायतों का समान रूप से विकास सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया, ताकि स्थानीय जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

उन्होंने कुटलैहड़ विस में लोगों को पेयजल की सुचारू व्यवस्था के सुदृढीकरण को लेकर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण स्तर पर पाईप लाइनों के रिपेयरिंग कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगांे को पेयजल की निर्बाध आपूर्ति हो सके। इसके अलावा उन्होंने बंगाणा और थानाकलां अस्पताल में लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए।

उपायुक्त जतिन लाल ने जिला एवं उपमंडल प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय और प्रभावी रणनीति के साथ पंचायतों में विकास कार्यों की गति तेज करें। उन्होंने जोर दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए, ताकि विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे हों और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

इस मौके पर कांग्रेस के बंगाणा ब्लॉक अध्यक्ष रामासरा, प्रदेश सचिव देसराज गौतम, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष विवेक मिंका, एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान, बीडीओ ऊना केएल वर्मा, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, समस्त जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य सहित कुटलैहड़ विस क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि सहित जिला के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh