धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला हमीरपुर के साथ लगते ग्राम पंचायत दरोगन पति कोट के वार्ड एक के ठाना गांव की हरिजन बस्ती को जाने वाले मार्ग को एक व्यक्ति ने तोड़ दिया है। सड़क मार्ग को तोड़कर वहां पर डंगे का निर्माण कर रहा है। पक्के रास्ते को तोड़ने से हरिजन बस्ती के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या के समाधान के लिए बस्ती के ग्रामीण एकत्रित होकर डीसी हमीरपुर से मिले। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी तथा इसके समाधान की मांग की। उपायुक्त ने लोगों की समस्या को सुनने के उपरांत मामला जांच के लिए एसडीएम हमीरपुर को भेजा है। एसडीएम हमीरपुर व बीडीओ टौणी देवी इस मामले की जांच करेंगे।
ग्रामीणों ने उपायुक्त का सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव वालों ने मिलकर अपनी बस्ती के लिए संपर्क मार्ग निकाला है, जिससे उन्हें सुविधा मिल रही है। इसमें लोगों की दान राशि, सांसद निधि राशि, राज्यसभा सांसद निधि आदि शामिल है। ग्रामीणों का दावा है कि सड़क मार्ग निकालने के लिए किसी की मलकियत भूमि को नहीं लिया गया तथा सारी सरकारी जमीन है।
ग्रामीणों ने कहा कि हाल ही में इस मार्ग को पक्का करने के लिए राज्यसभा सांसद निधि से तीन लाख की ग्रांट लगवाई है। लेकिन एक व्यक्ति जो कि इसी गांव से संबंध रखता है, उसने इस पक्के सरकारी रास्ते को उखाड़ दिया है तथा वहां पर डंंगे का काम कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उसने प्रशासन को गुमराह कर इस डंगे के लिए बजट मंजूर करवाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जहां पर कार्य किया जा रहा है, वह सरकारी भूमि है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पंचायत में की जा चुकी है और पंचायत ने मौका देखा है, परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत तहसीलदार टौणी देवी और बीडीओ को दी है।
ग्रामीण तेज कुमार ने बताया कि हरिजन बस्ती को जाने वाले मार्ग को व्यक्ति ने उखाड़ा है तथा वहां पर डंगा लगा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पंचायत में दी गई, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर से मिलकर समस्या के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh