धर्मपुर एक्सप्रेस। समीरपुर
भारतीय जनता पार्टी समीरपुर मंडल के अध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार का 2025 -26 के शानदार बजट को विपक्ष के लोग पचा नहीं पा रहे यह बजट देश के करोड़ मध्यवर्गीय परिवारों के लिए राहत प्रदान करने वाला बजट है।
अभयवीर लवली ने कहा कि मोदी सरकार के 2025 बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है। नई कर व्यवस्था के तहत ₹12 लाख तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं लगेगा, जिससे मध्यम वर्ग को काफी लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा, छोटे व्यापारी, छोटे ट्रांसपोर्ट और किसानों को भी इस बजट से बहुत ज्यादा लाभ पहुंचेगा ।
भाजपा के समीरपुर मंडल अध्यक्ष अभय वीर लवली ने कहा है कि इस बजट से लोगों के सपने साकार होंगे और लोगों को बहुत ज्यादा फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वेतन भोगी वर्ग के लिए सीमा ₹12.75 लाख रहेगी और किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा ₹3 लाख से बढ़कर ₹5 लाख रुपए कर दी गई है।
इस बजट से गरीब किसान युवा महिला के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर इस बजट में काफी प्रावधान दिया गया है जहां एक और कैंसर पीड़ितों के लिए सरकारी अस्पतालों में डे केयर खोलने की घोषणा की गई है वह किसानों के लिए जो किसान क्रेडिट कार्ड में तीन लाख से बढ़कर 5 लाख तक की व्यवस्था इस बजट में की गई है। इस शानदार बजट के लिए मंडल अध्यक्ष ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh