मोदी बजट मेक इन इंडिया से मेक फॉर वर्ल्ड को बढ़ावा देने वाला : विनोद ठाकुर 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

मोदी सरकार द्वारा बनाया गया नया बजट देश के गरीब और मिडिल क्लास की उन्नति वाला बजट साबित होगा। 2025 का यह नया बजट देश को उन्नति विकास की राह पर ले जाने वाला है इस बजट में रक्षा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को मध्य नजर रखते हुए बनाया गया है। यह आने वाला बजट से देश में बचत और निवेश बढ़ेगा तो स्वाभाविक है देश में कंजप्शन बढ़ाएगी और कंजप्शन बढ़ने से देश में ग्रोथ रेट बढ़ेगा। यह बात भाजपा जिला हमीरपुर के पूर्व सचिव विनोद ठाकुर ने कहीं ।

उन्होंने कहा भारत में स्टार्टअप के लिए 10000 करोड़ का फंड तो साथ ही एमएसएमई सेक्टर पर फोकस करते हुए अगले 5 साल में अतिरिक्त डेढ़ लाख करोड़ का क्रेडिट दिया जाएगा । वहीं भारत अब चीन को टक्कर देने के लिए खिलौने के क्षेत्र में भारत बनेगा अब ग्लोबल हब और ए.आई सेक्टर के लिए 500 करोड रुपए देने का ऐलान भी हुआ। स्वास्थ्य शिक्षा को मध्य राज्य रखते हुए मेडिकल कॉलेज में 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएगी और साथ ही कैंसर जैसी बीमारी की 36 दवाइयों में भी राहत दी गई और कैंसर की 36 दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी। उन्होंने कहा देश की रक्षा और सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए 3 लाख 11 करोड़ का रक्षा बजट रखा गया। उन्होंने कहा आने वाले समय में स्मार्टफोन टीवी इलेक्ट्रिक कार्य भी सस्ती होगी।

इस बजट से कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे और कृषि क्षेत्र में उन्नति और विकास के मार्ग खुलेंगे। इस बजट में नौकरी पेशा के लिए टैक्स में कमी का बड़ा अवसर मिलेगा और साथ ही सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी आएगी । यह बजट भारत के आत्मनिर्भरता अभियान में तेजी लाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh