जंगल रोपा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने जांचा 45 लोगों का स्वास्थ्य

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाते हुए हमीरपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल रोपा गांव हार में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया ।

अस्पताल सेवा टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर मे 21 पुरुषों व 24 महिलाओं सहित कुल 45 लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए 5 लोगों की रक्तजांच की व अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति लोगों को जागरूक किया । जिसमे उच्च रक्तचाप के 5, मधुमेह के 4 जोड़ों के दर्द के 17 लोग व 19 मरीज़ अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान बजुर्गों व महिलाओ के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई । अस्पताल सेवा टीम ने डॉक्टर पंकज के नेतृत्व मे फार्मसिस्ट सावी गुप्ता,लैब टेक्निशन मनीषा राणा व चालक नवीन ने अपनी सेवाए प्रदान की । मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया । स्थानीय गांववासियों, पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य उपस्थित लोगों ने इस सुविधा के लिए प्रयास संस्था व सांसद अनुराग ठाकुर का आभार जताया व धन्यवाद किया ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh