ग्राम सुधार सभा उपरला स्वाहल के कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

विधायक सदर आशीष शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्वाहल की ग्राम सुधार सभा उपरला स्वाहल के कार्यालय का उद्घाटन कर इसे जनता के लिए समर्पित किया। इस कार्यालय भवन का निर्माण ग्राम सुधार सभा के सहयोग और विधायक आशीष शर्मा की ओर से ऐच्छिक निधि से जारी पचास हजार रुपये से किया गया है। गांव की सुधार सभा कमेटी व सभी ग्रामीणों ने इस पुनीत कार्य के लिए विधायक आशीष शर्मा का आभार व्यक्त किया।

 

इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि गांव की सुधार सभा गांव के विकास व उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य जनता की ओर से उन्हें बताए जाते हैं वह उस कार्य को विधायक निधि या अपने स्तर पर पूरा करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि वह रोजाना अपनों के बीच में रहकर उनके सुख दुख में शामिल रहते हैं। इस मौके पर स्थानीय सुधार सभा के सदस्य सोनु, विनोद, अशोक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh