कांग्रेस के नेताओं को बयानवीर बनने से पहले कांग्रेस की पुरानी पृष्ठभूमि पढ़ लेनी चाहिए : राकेश ठाकुर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता बयाननवीर बनने से पहले पहले अपनी कांग्रेस की पृष्ठभूमि को जरूर पढ़ लें। जिलाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में गत दिवस कांग्रेस के एक नेता का बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए की 65 वर्षों के शासन काल में वह कितनी सनातन धर्म हिंदू संस्कृति की हितैषी रहे हैं। और उसका परिणाम इन तथ्यों से उजागर होता है।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस के नेताओं को अपनी पार्टी की पुरानी पृष्ठभूमि को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने 65 वर्षों के शासनकाल में हिंदू संस्कृति के हित में किए गए कार्यों का हिसाब देना चाहिए।

 

राकेश ठाकुर ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं

– *धर्मांतरण को वैद्य ठहराना*: उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अनुच्छेद 25 के तहत 1950 में धर्मांतरण को वैद्य ठहराया।

– *हिंदू शिक्षा की अनदेखी*: उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 29 के तहत 1950 से हिंदुओं की शिक्षा की अनदेखी की गई।

– *विशेष समुदाय को धार्मिक शिक्षा की मान्यता*: उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 30 के तहत विशेष समुदाय को धार्मिक शिक्षा की मान्यता दी गई।

– *हिंदू मंदिरों का अधिकार छीनना*: उन्होंने कहा कि एच.आर.सी.ई. अधिनियम 1951 के माध्यम से सभी हिंदू मंदिरों का अधिकार और पैसा हिंदुओं से छीन लिया गया।

– *आपातकाल के दौरान जबरदस्ती नसबंदी*: उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान हिंदुओं को जबरदस्ती नसबंदी कराई गई।

– *अल्पसंख्यक आयोग का गठन*: उन्होंने कहा कि 1991 में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया गया, जिसमें मुसलमानों को अल्पसंख्यक माना गया।

– *प्लीज ऑफ वारशिप एक्ट*: उन्होंने कहा कि 1991 में प्लीज ऑफ वारशिप एक्ट के माध्यम से हिंदुओं से उनके 40,000 मंदिरों का अधिकार छीन लिया गया।

– *वक्फ बोर्ड का गठन*: उन्होंने कहा कि 1995 में वक्फ बोर्ड का गठन किया गया, जिससे मुसलमानों को किसी भी जमीन पर दावा करने का अधिकार मिला।

– *राम सेतु के अस्तित्व को नकारना*: उन्होंने कहा कि 2007 में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में राम सेतु के अस्तित्व को नकारा।

 

राकेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदू संस्कृति और संविधान को कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ और फरेब की राजनीति कर प्रदेश में सत्ता हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से पूछा है कि वे बताएं कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए क्या किया है। सत्ता हासिल करने के लिए जनता को जो झूठी गारंटियां दी उनको पूरा करने की बजाय जो भाजपा शासन में लोगों को योजनाएं दी थी उनको बंद करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh