हमीरपुर में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर अणु के मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने बताया कि पहले इस समारोह में उद्योग, श्रम एवं रोजगार और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान के शामिल होने का कार्यक्रम था। लेकिन, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आंशिक रूप से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब हमीरपुर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर होंगे।

राहुल चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल भी आरंभ कर दी गई है।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh